जगदलपुर : जिला खजिन संस्थान न्यास निधि (डीएमएफटी) शासी परिषद की बैठक

0
160
जगदलपुर : जिला खजिन संस्थान न्यास निधि (डीएमएफटी) शासी परिषद की बैठक

जगदलपुर, 14 जून 2023 : जिला खजिन संस्थान न्यास निधि (डीएमएफटी) शासी परिषद बैठक जिला कार्यालय के प्रेरणा सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में जिला खनिज संस्थान न्यास के तहत अब तक प्राप्त आबंटन, जारी एवं व्यय राशि के संबंध में चर्चा किया गया।

साथ ही वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु वार्षिक कार्ययोजना को शासी परिषद के सदस्यों द्वारा अनुमोदन किया गया।

इस अवसर पर उद्योग एवं जिला प्रभारी मंत्री कवासी लखमा, सांसद दीपक बैज, बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल, संसदीय सचिव रेखचंद जैन, हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष चंदन कश्यप, चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम,

नगर निगम सभापति कविता साहू, इन्द्रावती बेसिन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजीव शर्मा, शासी परिषद के अन्य सदस्यगण, कलेक्टर विजय दयाराम के., जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रकाश सर्वे, वनमण्डलाधिकारी डीपी साहू, कांगेर वैली राष्ट्रीय उद्यान संचालक धम्मशील गणवीर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में स्वीकृत कार्यो की प्रगति का वर्षवार, विभाग व जनपद पंचायतवार समीक्षा किया गया। कलेक्टर विजय ने बताया कि मद से 7072 स्वीकृत कार्यो में से 5704 पूर्ण कर लिया गया है। लंबित 1368 कार्यो को आगामी तीन-चार माह में पूर्ण कर लिया जाएगा।

शासी परिषद द्वारा वार्षिक कार्ययोजना वित्तीय वर्ष 2023-24 में 3040 कार्यों की स्वीकृति दी गई। जिसमें उच्च प्राथमिकता के तहत पेयजल आपूर्ति, पर्यावरण संरक्षण, प्रदूषण नियंत्रण, स्वास्थ्य एवं देखभाल, शिक्षा, कृषि एवं अन्य संबद्ध गतिविधियां, पोषण (महिला एवं बाल कल्याण) वृद्ध एवं निःशक्तजन के कल्याण,

आजीविका (कौशल विकास एवं रोजगार) स्वच्छता, जनकल्याणकारी योजना, सतत जीविकोपार्जन के लिए 1379 कार्य की अनुमोदन दी गई। इसके अलावा अन्य प्राथमिकता में भौतिक अद्योसंरचना, सिंचाई, ऊर्जा और जल विभाजक विकास, पब्लिक ट्रांसपोर्ट, सांस्कृतिक मूल्यों का संरक्षण, युवा गतिविधियों को बढावा देना जैसे 1661 कार्य के लिए अनुमोदन किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here