जगदलपुर, 29 मार्च 2023 : सेना में यूनिट हेडक्वार्टर कोटा के तहत सिग्नल कोर के सैनिकों, भूतपूर्व सैनिकों एवं विधवाएं के बच्चों व स्वयं के भाई के लिए अग्निवीर सामान्य ड्यूटी, सैनिक ट्रेडमैन एंड टेक्निकल कैटेगरी के लिए भर्ती किया जा रहा है। चयन प्रक्रिया में सैनिक सामान्य ड्यूटी के लिए आयु 17 से 21 वर्ष तथा 10 वीं पास हो। सैनिक ट्रेड्समैन के लिए आयु 17 से 23 वर्ष के बीच हो तथा 10 वीं पास हो।
उक्त भर्ती के लिए इच्छुक भूतपूर्व सैनिक एवं विधवाए जो अपने बच्चों एवं भाई को सेना में भर्ती कराना चाहते है, वे अपना आवश्यक दस्तावेजों के साथ 10 अप्रैल 2023 से 14 अप्रैल 2023 तक 1 मिलिट्री प्रशिक्षण केन्द्र 4 तकनीकी प्रशिक्षण रेजीमेंट जबलपुर (मप्र) पहुंच सकते है। अधिक जानकारी के लिए सैनिक कल्याण कार्यालय धरमपुरा -2 चित्रकोट रोड में संपर्क कर सकते हैं।