जगदलपुर : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत विभिन्न पदों की कौशल परीक्षा 10 अप्रैल को

0
212
कौशल परीक्षा

जगदलपुर, 05 अप्रैल 2023 : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत बस्तर जिले में सेकेट्ररीयल अस्सिटेंट-एनएमएचपी, एनएचएम, एनसीडी, जूनियर सेकेट्ररीयल अस्सिटेंट-पीएडीए, एलडीसी के पदों हेतु कौशल परीक्षा का आयोजन 10 अप्रैल को 11 बजे शासकीय कन्या पॉलीटेक्नीक कॉलेज, जगदलपुर में किया है।

कार्यालय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जगदलपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत बस्तर जिले में सेकेट्ररीयल अस्सिटंेट-एनएमएचपी, एनएचएम, एनसीडी, जूनियर सेकेट्ररीयल अस्सिटेंट-पीएडीए, एलडीसी के पदों पर वर्ष 2022-23 हेतु अस्थाई रूप से कलेक्टर दर पर सेवाएं ली जाने हेतु 26 मार्च 2023 को दस्तावेज का सत्यापन किया गया था,

सत्यापन उपरांत मेरिट सूची एवं कौशल परीक्षा हेतु सूचना पटल एवं जिले के वेबसाइट www.bastar.gov.in पर प्रकाशन किया गया है। कौशल परीक्षा हेतु चयनित अभ्यर्थी निर्धारित तिथि एवं समय में उपस्थित होना सुनिश्चित करें कौशल परीक्षा में अनुपस्थित अभ्यर्थी अपात्र माना जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here