जगदलपुर : ड्राईविंग हेतु आवासीय प्रशिक्षण के लिए 30 जून तक कर सकते हैं आवेदन

0
160
जगदलपुर : ड्राईविंग हेतु आवासीय प्रशिक्षण के लिए 30 जून तक कर सकते हैं आवेदन

जगदलपुर, 23 जून 2023 : जिले के लर्निंग लाइसेंस धारी अनुसूचित जाति वर्ग के ड्राईविंग ट्रेनिंग के लिए इच्छुक हितग्राही एवं शासन से बेरोजगारी भत्ता प्राप्त कर रहे आवेदकों को प्राथमिकता देते हुए आवेदन पत्र 30 जून आमंत्रित किए गए हैं। पात्र व्यक्ति अपने संपूर्ण दस्तावेजों के साथ 30 जून तक कलेक्ट्रेट परिसर जगदलपुर के कक्ष क्रमांक 21, 22, 23 जिला अंत्यावसायी सहकारी समिति कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।

जिले के अनुसूचित जाति वर्ग के लिए प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना अंतर्गत नवीन गाईडलाईन अनुसार कौशल विकास प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विशेष केन्द्रीय सहायता अनुसूचित जाति उपयोजना का समावेश निगम मुख्यालय द्वारा चयनित एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अनुशंसित प्रशिक्षण प्रदाय संस्था जैसे सी.आई.पी.ई.टी रायपुर से प्रशिक्षण प्राप्त कराकर युवाओं को शत-प्रतिशत रोजगार में आयोजित किया जाएगा।

प्रशिक्षणार्थियों को आवास एवं भोजन की व्यवस्था निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। शासन से बेरोजगारी भत्ता प्राप्त कर रहे आवेदकों को प्राथमिकता दी जाएगी। अनुसूचित वर्ग के युवाओं को छत्तीसगढ़ शासन परिवहन विभाग द्वारा संचालित इंस्टीट्यूट आॅफ ड्राइविंग एंड ट्रैफिक रिसर्च, छत्तीसगढ़ (आईडीटीआर) के माध्यम से टू-व्हीलर, फोर व्हीलर, हल्के वाहन एवं भारी वाहन चलाने का आवासीय प्रशिक्षण दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here