जल जीवन मिशनः डांडपानी गांव के ग्रामीणों को मिल रहा शुद्ध पेय जल

0
168
जल जीवन मिशनः डांडपानी गांव के ग्रामीणों को मिल रहा शुद्ध पेय जल

जशपुरनगर 26 नवम्बर 2024 : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार जिले में जल जीवन मिशने के कार्यों में तीव्रता आई है। डांडपानी झारखण्ड सीमा से लगा हुआ ग्राम है जिसमें जल जीवन मिशन द्वारा कुल चार सोलर एकल ग्राम योजना स्थापित की गई है जिसके माध्यम से 137 क्रियाशील घरेलु नल में जल दिया जा रहा है एवं कुल 143 एफएचटीसी में जल की आपूर्ति की जानी है हर एक योजना में 5000 ली. के 2 टंकी यानी 10000 लीटर की टंकी स्थापित की गई है।

जिला मुख्यालय जशपुर से लगभग 35 कि.मी. दूरी तथा मुख्य राज्य मार्ग से 18 कि.मी. दूरी पर जंगलों से घिरा विकासखंड दुलदुला के ग्राम डांडपानी। जिसमें कुल 143 क्रियाशील घरेलु नल कनेक्शन हैं जिसमें 137 एफएचटीसी में पानी आपूर्ति की जा रही है एवं बचे नलों में भी जल्द ही कार्य पूर्ण हो जायेगा।

इसे भी पढ़ें :-छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका ने किया अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला में छत्तीसगढ़ पवेलियन का भ्रमण

जल जीवन मिशन के आने से पूर्व ग्रामीण अपनी पानी की दैनिक आवश्यकताओं के लिए हैंडपंप, कुओं एवं नदी पर निर्भर रहते थे, मुख्यतः महिलाएं पानी भरने के कार्यों को करती थी। जिसमें दिन का काफी समय लग जाया करता था एवं गर्मियों के मौसम में जल स्तर का नीचे जाने से नलकूप में पानी देर से आना अथवा नहीं आने की समस्या एवं बारिशों में पानी से तबीयत ज्यादा खराब होने की समस्याएं रहती थी।

जल जीवन मिशन के आने के बाद अब गांव के घर-घर तक नल से पानी आ रहा है जिससे अब पानी भरने की समस्या समाप्त हो गई है एवं ग्रामीणों का दिन का काफी समय बचता है। योजना के अंतर्गत अब पानी जांच कर उपयोग में लाया जा रहा है जिससे जल जनित बीमारियां जैसे हैजा, उल्टी, दस्त इत्यादि में काफी कमी आई है।

आज की स्थिति में योजना के चालू हुए लगभग 3 महीने हो रहे हैं एवं कुछ कार्य प्रगतिरत हैं। जो जल्दी पूर्ण कर लिये जायेगें। पानी घर-घर तक आने से सभी ग्रामीण खुश हैं और मुख्यमंत्री तथा जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here