कश्मीर : जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के नजदीक एक गांव में पुलिस ने शुक्रवार को करीब छह किलोग्राम हेरोइन जब्त किया। जब्त हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 30 करोड़ रुपये आंकी गई है।
इसे भी पढ़ें :-राज्यपाल डेका से युवा अग्रवाल समाज के अध्यक्ष ने की सौजन्य भेंट
एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कुछ सप्ताह पहले दो हेरोइन तस्करों के खुलासे पर यह बरामदगी की गई। उन्होंने बताया कि यह खेप सीमा पार से तस्करी कर लाई गई और एक सुनसान जगह पर छिपाई गई थी। अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच जारी है और आने वाले दिनों में कुछ और गिरफ्तारियां होने की उम्मीद है।