Jammu and Kashmir : कुपवाड़ा में चल रहे आतंकवाद विरोधी अभियान में एक महत्वपूर्ण विकास में सुरक्षा बलों ने निर्धारित लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) संगठन से संबंधित तीन और आतंकवादियों को सफलतापूर्वक मार गिराया है, जिससे मारे गए आतंकवादियों की कुल संख्या पांच हो गई है। पुलिस ने कहा कि फिलहाल इन व्यक्तियों की पहचान की जा रही है।
इसे भी पढ़ें :-MP Election 2023 : कमलनाथ ने छिंदवाड़ा विधानसभा सीट के लिए दाखिल किया नामांकन
कश्मीर जोन पुलिस ने एडीजीपी कश्मीर विजय कुमार के हवाले से एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि लश्कर के तीन (03) और आतंकवादी मारे गए (कुल 05)। पहचान सुनिश्चित की जा रही है। सर्च ऑपरेशन जारी है. आगे की जानकारी दी जाएगी। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के माछिल में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करने के लिए दिन में मुठभेड़ शुरू हो गई।
इसे भी पढ़ें :-Chhattisgarh : राज्य में हरित पटाखों का ही होगा विक्रय एवं उपयोग, दीवाली में 2 घंटे ही फोड़ सकेंगे पटाखे
सेना की श्रीनगर स्थित चिनार कोर ने एक पोस्ट में कहा कि 26 अक्टूबर 23 को भारतीय सेना, जम्मू पुलिस और खुफिया एजेंसियों द्वारा शुरू किए गए एक संयुक्त अभियान में एलओसी पर कुपवाड़ा सेक्टर में सतर्क सैनिकों द्वारा घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया है। कुपवाड़ा में पत्रकारों से बात करते हुए, जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने इस तरह के प्रयासों से उत्पन्न लगातार चुनौतियों पर प्रकाश डाला। पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिशें होती रहती हैं और सेना, पुलिस और अन्य द्वारा इसे नाकाम किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें :-CG Assembly Elections 2023: कांग्रेस प्रत्याशी जयसिंह अग्रवाल ने दाखिल किया नामांकन, उमडी भीड़…
डीजीपी ने खुलासा किया कि कुपवाड़ा डिवीजन के सामने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में 16 लॉन्चिंग पैड स्थित हैं। इन चुनौतियों के बावजूद, सिंह ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में सक्रिय आतंकवादियों की संख्या फिलहाल कम है। उन्होंने शांति और विकास में सहयोग और विश्वास के लिए स्थानीय जनता को श्रेय देते हुए कहा कि आतंकवादियों की संख्या बहुत कम है। लोग शांति और विकास में विश्वास करते हैं और प्रशासन के साथ सहयोग कर रहे हैं।