spot_img
HomeBreakingJammu and Kashmir : Ramban में जमीन धंसने की घटना...50 से अधिक...

Jammu and Kashmir : Ramban में जमीन धंसने की घटना…50 से अधिक घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त

Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के रामबन (Ramban) जिले के एक गांव में जमीन धंसने के कारण 58 से अधिक घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए जिसके बाद 500 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा कि राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) मानदंडों के तहत प्रभावित परिवारों को शीघ्र मुआवजा जारी करने की सुविधा के लिए पिछले तीन दिन में पेरनोट गांव में भूमि धंसने के कारण हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें :-Mahadev Betting App Case : मुंबई SIT ने अभिनेता साहिल खान को छत्तीसगढ़ से हिरासत में लिया

प्राकृतिक आपदा ने बृहस्पतिवार शाम को गांव में तबाही मचाई जिससे चार बिजली टावर, एक रिसीविंग स्टेशन और मुख्य सड़क का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। अधिकारी ने कहा कि रामबन जिला प्रशासन ने उपायुक्त बसीर उल हक चौधरी की देखरेख में सभी प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया है।

उन्होंने बताया कि कुल 100 घर प्रभावित हुए हैं जिनमें 58 घर जमीन धंसने से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। अधिकारी ने कहा कि अब तक 500 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।

इसे भी पढ़ें :-बलरामपुर : नागरिकों की भागीदारी एवं प्रशासन के प्रयास से मतदाता जागरूकता गतिविधियों में जिले ने बनाए तीन वर्ल्ड रिकॉर्ड

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img