Jammu and Kashmir : पुंछ में वायुसेना के काफिले पर आतंकी हमले में एक सुरक्षाकर्मी की मौत, 4 घायल

0
325
Jammu and Kashmir : पुंछ में वायुसेना के काफिले पर आतंकी हमले में एक सुरक्षाकर्मी की मौत, 4 घायल

Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में भारतीय वायुसेना के काफिले पर आतंकवादी हमले में घायल हुए पांच सैनिकों में से एक की मौत हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. शनिवार शाम आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों के एक वाहन पर गोलीबारी की.

अधिकारियों ने कहा कि सुरनकोट के सनाई गांव में गोलीबारी की सूचना मिली है. सेना और पुलिस के जवानों को प्रभावित इलाके में भेजा गया है.

इसे भी पढ़ें :-छत्तीसगढ़ के ग्राम बरबंदा से बी जे एस का जल क्रांति अभियान का शुभारंभ

सुरक्षा बलों के अधिकारी ने कहा कि स्थानीय राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट ने इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. वाहनों को शाहसितार के पास जनरल क्षेत्र में एयर बेस के अंदर सुरक्षित कर दिया गया है. सैन्यकर्मियों को चोटें आई हैं.

सुरक्षा बलों के सूत्रों ने कहा कि सैन्य कर्मियों को चोटें आई हैं. जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकवादियों द्वारा भारतीय वायु सेना के वाहनों के काफिले पर हमला किया गया. वाहनों को शाहसितार के पास सामान्य क्षेत्र में हवाई अड्डे के अंदर सुरक्षित कर दिया गया है. सुरक्षा बलों के सूत्रों ने कहा, ”सैन्य कर्मियों को चोटें आई हैं.”

पिछले साल सेना पर सिलसिलेवार आतंकी हमलों का गवाह रहे इस क्षेत्र में इस साल सशस्त्र बलों पर यह पहला बड़ा हमला है. हमले के बाद के दृश्यों में आग की चपेट में आए वाहन की विंडस्क्रीन पर कम से कम एक दर्जन गोलियों के छेद दिखाई दिए.

इसे भी पढ़ें :-देश में प्याज़ का बंपर उत्पादन, भारत सरकार ने निर्यात पर से हटाया प्रतिबंध

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here