जांजगीर-चाम्पा 22 फरवरी 2023 : राज्य सरकार के 4 वर्ष पूरे होने पर “बात हे अभिमान के, छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के, सेवा जतन सरोकार-छत्तीसगढ़ सरकार थीम पर आधारित योजनाओं और उपलब्धियों की प्रदर्शनी जनसंपर्क विभाग द्वारा अकलतरा और बलौदा ब्लॉक में लगाई गई।
इस दौरान आम नागरिकों को राज्य शासन की योजनाओं की जानकारी भी दी गई। अकलतरा ब्लॉक में सहायक संचालक जरीफ खान और सहायक जनसंपर्क अधिकारी कमलज्योति द्वारा ग्राम सुराजी योजना अंतर्गत संचालित कार्यक्रमों को बताया गया।
ग्रामीण औद्योगिक पार्क(रीपा) के विषय में बताते हुए यहाँ संचालित गतिविधियों से जुड़ने की अपील की गई।
इसके साथ ही गोधन न्याय योजना, राजीव गाँधी किसान न्याय योजना, राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के साथ मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना, हाट बाजार क्लीनिक योजना तथा कम कीमतों में धन्वंतरि मेडिकल दुकान के माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही जेनेरिक दवाओं की जानकारी दी गई।
युवाओं को शिक्षा के लिए प्रेरित करते हुए शासकीय सेवा में जाने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने तथा सरकार द्वारा परीक्षा शुल्क माफ किये जाने का लाभ उठाने की अपील भी की गई। प्रदर्शनी में आये हरिचंद,ननकीराम, बुधराम,रामधीन, रमेश कुमार, पंडवन बलौदा के संतोष निर्मलकर, पुरषोत्तम कुर्रे ने बताया कि राज्य शासन की योजनाओं का लाभ उन्हें मिलता है।
प्रदर्शनी में भी अनेक योजनाओं की जानकारी मिली। प्रदर्शनी में शासन की योजनाओं पर आधारित प्रचार सामग्रियों का वितरण भी किया गया। इस दौरान अमित कश्यप, गोपाल दुबे,मनीष सूर्यवंशी,सतीश लाठिया भी उपस्थित थे।