जांजगीर-चांपा : खेलों इंडिया लघु प्रशिक्षण केन्द्र के प्रशिक्षक के चयन के लिए वॉक इन इंटरव्यूव 13 अप्रैल को

0
267
Janjgir-Champa: Walk in interview for the selection of the coach of the Sports India Small Training Center on April 13

जांजगीर-चांपा 07 अप्रैल 2023 : भारत सरकार की खेलो इंडिया योजना के अंतर्गत जिले में खेलो इंडिया का हॉकी लघु प्रशिक्षण केन्द्र टी.सी.एल. महाविद्यायल जाजगीर में स्वीकृत किया गया है। योजना की गाईडलाईन अनुसार प्रशिक्षण केन्द्र के लिए एक प्रशिक्षक नियुक्त किया जाना है। जिसके लिए वॉक इन इंटरव्यूव 13 अप्रैल को सुबह 11 बजे जिला खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण कार्यालय पुरानी सिंचाई कालोनी जाजगीर में आयोजित किया गया है।

प्रशिक्षक के लिए योग्यता अंतर्गत हॉकी में अंतर्राष्ट्रीय खिलाडी या सीनियर वर्ग की नेशनल ओपन चौम्पियनशिप (हॉकी महासंघ द्वारा आयोजित) में हॉकी में प्रतिनिधित्व या अंतर विश्व विद्यालयीन हॉकी प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व एवं प्रशिक्षण कार्य का अनुभव होना चाहिए। इच्छुक अभ्यर्थी आवश्यक दस्तावेज और रिज्यूम के साथ तिथि और समय पर वॉक इन इंटरव्यूव में शामिल हो सकते है। निर्धारित समय के पश्चात उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों को शामिल नही किया जाएगा।

जिला खेल अधिकारी से प्राप्त जानकारी अनुसार प्रशिक्षक के चयन पश्चात् भारत सरकार के खेलो इंडिया योजना के पोर्टल में प्रशिक्षक के बायोडाटा की एंट्री के पश्चात् भारत सरकार द्वारा प्रशिक्षक के वेतन के लिए उपलब्ध करायी जाने वाली राशि से प्रशिक्षक को प्रतिमाह 25 हजार रूपये का वेतन, शासन के प्रचलित नियमानुसार प्रदान किया जायेगा। चयनित प्रशिक्षक को राज्य सरकार के किसी भी मद से वेतन भुगतान नहीं होगा और न ही चयनित प्रशिक्षक राज्य सरकार या स्थानीय प्रशासन से वेतन की मांग कर सकेगा। प्रावधानों के अनुरूप निर्धारित योग्यता रखने वाले प्रशिक्षक, खिलाड़ी को वॉक इन इंटरव्यूव लिए आमंत्रित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here