आज देशभर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम है. भगवान श्रीकृष्ण के जन्मदिवस को जन्माष्टमी के रूप में मनाया जाता है. भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था, इसलिए अष्टमी तिथि का विशेष महत्व है. इस बार जन्माष्टमी 18 और 19 अगस्त दोनों ही दिन मनाई जा रही है. कुछ जगहों पर 18 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई. हालांकि, मथुरा और वृंदावन में आज यानी 19 अगस्त को जन्माष्टमी है. इसके लिए भगवान श्रीकृष्ण के मंदिर सजकर पूरी तरह से तैयार हैं. भक्तों की भीड़ दर्शन करने को मथुरा से लेकर वृंदावन के मंदिरों में उमड़ पड़ी है.
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर इस जन्मोत्सव को देखने के लिए मथुरा और वृंदावन में देशभर के अलग-अलग इलाकों के भक्तों की भीड़ पहुंचती है. इस उत्सव को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. चप्पे-चप्पे पर पुलिस की निगरानी है. प्रशासन ने अतिरिक्त फोर्स की तैनाती कर दी है.
मथुरा से लेकर नोएडा तक के कृष्ण मंदिरों की भव्यता देखते ही बन रही है. मथुरा के मंदिर का भव्य नजारा देखने को मिल रहा है. फूलों और लाइटों की जगमग से मंदिर रोशन नजर आया. जन्माष्टमी पर कृष्ण जन्मभूमि मथुरा के मंदिर में सुबह से ही पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं का तांता लग गया है. मथुरा के बाजारों में भी रौनक देखने को मिल रही है.
इधर, जन्माष्टमी को देखते हुए मथुरा के प्रमुख मंदिरों के आसपास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) मार्तंड प्रकाश सिंह ने कहा कि कृष्ण जन्माष्टमी को देखते हुए ब्रजभूमि के प्रमुख मंदिरों के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है, क्योंकि हर साल जन्माष्टमी पर हजारों की संख्या में भक्त यहां पूजा अर्चना के लिए आते हैं.
नगर के प्रमुख चौराहों को पट्टियों और रंग-बिरंगी लाइट से सजाया गया है. श्री कृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान के सचिव कपिल शर्मा ने कहा कि श्री कृष्ण जन्मस्थान में मध्य रात्रि अभिषेक के लिए आने वाले प्रत्येक आगंतुक को धार्मिक अनुष्ठान के बाद प्रसाद दिया जाएगा. वृंदावन के राधा रमण, राधा दामोदर और टेढ़े खंबेवाला मंदिरों में तैयारियां जोरों पर हैं, क्योंकि इन प्राचीन मंदिरों में जन्माष्टमी शुक्रवार को रात के बजाय दिन में मनाया जाएगा.
पुलिस अधीक्षक ने आगे कहा कि मोबाइल और नकदी चोरी, चेन की छिनैती और महिलाओं के साथ छेड़छाड़ जैसी घटनाओं को रोकने के लिए प्रमुख मंदिरों में सादे कपड़ों में भी पुलिसकर्मी तैनात किए हैं.