जशपुरनगर : अपर कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आमजनों की समस्याएं

0
327
जशपुरनगर : अपर कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आमजनों की समस्याएं

जशपुरनगर 27 मार्च 2023 : कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के निर्देशन में अपर कलेक्टर आई. एल. ठाकुर ने आज जनदर्शन के माध्यम से ग्रामीण जनों की शिकायतों और समस्याओं को गंभीरता से सुना। सभी आवेदकों ने अपर कलेक्टर के समक्ष अपनी मांगों एवं शिकायतों को प्रस्तुत किया।

जनदर्शन में आज आर्थिक सहायता, वेतन भुगतान, रोजगार प्रदाय, अनुकम्पा नियुक्ति, अतिक्रमण हटवाने, मजदूरी भुगतान, मुआवजा, बंटवारा, भूमि-विवाद, नामांतरण, शिकायत जांच, बिजली बिल सुधार, आवास, वेतन वृद्धि, वन अधिकार पट्टा, स्वास्थ्य उपचार के लिए सहयोग, विभागीय योजनाओं से लाभ दिलाने सहित अन्य आवेदन प्राप्त हुए।

अपर कलेक्टर ठाकुर ने अधिकारियों को जनदर्शन में प्राप्त सभी आवेदनों को गंभीरता से लेने, यथाशीघ्र जांच पूर्ण करने एवं समय-सीमा में निराकृत करने के निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here