जशपुरनगर 02 अगस्त 2023 : जिला खनिज संस्थान न्यास जशपुर में विकास सहायक एवं सहायक ग्रेड-03 के पदों पर संविदा भर्ती हेतु दावा आपत्ति 08 अगस्त 2023 को सायं 5.00 बजे तक ई-मेल आईडी dmf.jashpur2023@gmail.com में मेल अथवा स्वयं उपस्थित होकर दावा आपत्ति व त्रुटि सुधार स्वयं सत्यापित आवश्यक दस्तावेज के साथ आवेदन कर सकते हैं।
इसके उपरांत किसी भी प्रकार का अभ्यादेवन या ई-मेल स्वीकार्य नहीं होगा। दावा आपत्ति सूची जिले के वेवसाईट https://jashpur.nic.in/ में देख सकते हैं।