जशपुरनगर 16 फरवरी 2023 : कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने पत्थर उत्खनन के दौरान ब्लॉस्टिंग किये जाने से खदान के समीप एक बालिका की दुर्घटना में मृत्यु होने संबंधी घटना के जांच हेतु अपर कलेक्टर की अध्यक्षता में जांच दल गठित की है। जांच दल में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस), कुनकुरी, खान सुरक्षा निदेशक रायगढ़ क्षेत्र, रायगढ़, क्षेत्रीय अधिकारी, पर्यावरण संरक्षण, मण्डल, रायगढ़ तहसीलदार कुनकुरी और खनिज अधिकारी, जशपुर सदस्य के रूप में शामिल है।
कलेक्टर ने कुनकुी तहसील के ग्राम जोकारी स्थित ख.नं. 401/1 रकबा 4.000 हे. क्षेत्र पर जशपुर निवासी अभय कुमार सोनी के पक्ष में स्वीकृत गौण खनिज साधारण पत्थर उत्खनिपट्टा क्षेत्र में 15 फरवरी 2023 को पत्थर उत्खनन के दौरान ब्लॉस्टिंग किये जाने से खदान के समीप एक बालिका की दुर्घटना में मृत्यु होने संबंधित सूचना प्राप्त होने पर उक्त घटना की जांच के लिए तत्काल प्रभाव से अधिकारियों की जांच दल गठित की है। उन्होंने घटना के संबंध में जांच कर स्पष्ट अभिमत के साथ जांच प्रतिवेदन 07 दिवस के भीतर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।