शिमला : हिमाचल प्रदेश के लिए तेजी से प्रगति और स्थिर सरकार को जरूरी बताते हुए पीएम मोदी ने कहा, ” मुझे खुशी है कि हिमाचल के लोग, यहां के युवा, मां और बहनें इसे अच्छी तरह से समझते हैं.” मोदी ने दावा किया कि लोग जानते हैं कि भाजपा स्थिरता के लिए खड़ी है और उसने सेवा भाव, सम-भाव रखते हुए विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है. उन्होंने कहा कि इसलिए हिमाचल प्रदेश के लोगों ने भाजपा को सत्ता में वापस लाने का फैसला किया है.
पीएम मोदी ने कहा, आजादी के बाद कांग्रेस ने बहुत लंबे समय तक हिमाचल पर शासन किया है. कांग्रेस के लिए सरकार में आना, सरकार में रहना, राज-पाट चलाने जैसा ही रहा है. हिमाचल में, पहाड़ी राज्यों में तो कांग्रेस दशकों तक तरसाओ, लटकाओ-भटकाओ की नीति पर चली है.
जशपुरनगर : थेरेपिस्ट एवं आया अटेंडेंट के पदों की भर्ती हेतु पात्र अपात्र सूची जारी
पीएम मोदी ने कहा, जब भारत अपनी आजादी के 100 साल बनाएगा, तो उसी के आसपास हिमाचल भी अपनी स्थापना के 100 साल पूरे करेगा. इसलिए अगल 25 साल का कालखंड बहुत ही अहम है. अमृत काल के इन वर्षों में हिमाचल में तेज विकास जरूरी है, स्थिर सरकार जरूरी है.
पीएम मोदी ने कहा, मुझे खुशी है कि यहां के लोग इस बात को बहुत अच्छी तरह से समझ रही हैं. वो जानते हैं कि भाजपा यानी स्थिरता, सेवा भाव, सम्भाव और विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता.
बिलासपुर : बाढ़ में फंसे लोगों के बचाव की तैयारी परखने अरपा नदी में किया गया मॉक ड्रिल
पीएम मोदी ने कहा, हिमाचल के भाईयों-बहनों आपने मुझे दिल्ली में बैठाया है. मैं आपके लिए कुछ करना चाहता हूं. पिछले 5 साल से करना चाहता हूं और आगे भी करना चाहता हूं. मुझे सेवा का मौका दोगे ना, और मैं आपको वादा करता हूं कि मैं आपके लिए जितना कर सकता हूं, कभी पीछे नहीं हटूंगा.
पीएम मोदी ने कहा, आज श्याम सरन नेगी जी का दुःखद निधन हो गया. 106 वर्षीय नेगी जी ने 30 से ज्यादा बार मतदान किया था. अभी 2 नवंबर को विधानसभा चुनावों के लिए उन्होंने पोस्टल बैलेट से वोट दिया था. यह बात हर देशवासी को प्रेरित करेगी. मैं बहुत ही भावुक मन से श्याम सरन नेगी जी को श्रद्धांजलि देता हूं.