जशपुरनगर : आबकारी विभाग ने 12 लीटर महुआ शराब की जब्त

0
167
जशपुरनगर : आबकारी विभाग ने 12 लीटर महुआ शराब की जब्त

जशपुरनगर, 23 सितम्बर 2024 : जशपुर में अवैध शराब निर्माण एवं वितरण के विरूद्ध राज्य शासन के सख्त दिशा निर्देशों के अनुरूप कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत कलेक्टर जशपुर डॉ. रवि मित्तल के मार्गदर्शन में उपायुक्त आबकारी विजय सेन शर्मा के निर्देशानुसार अवैध शराब की सूचना पर शनिवार को कार्यवाही की गई।

जिसमें जिला आबकारी अधिकारी जिला आबकारी अधिकारी महिमा पट्टावी के निर्देश पर आबकारी विभाग एवं पुलिस विभाग के संयुक्त दल ने कार्यवाही की। जिसमें कांसाबेल वृत्त के आबकारी उपनिरीक्षक मनोहर लाल कहार द्वारा दल के साथ अवैध शराब धारण करने वाले ग्राम कोंगाबहरी निवासी 26 वर्षीय आरोपी रितेश साहू पिता कामता साहू के विरूद्ध कार्यवाही की गई।

जहां मौके पर 12 लीटर महुआ शराब प्राप्त हुई, जिस पर आबकारी अधिनियम 34(2) एवं 59(क) के तहत प्रकरण कायम कर अवैध शराब जप्त करते हुए आरोपी को जेल में दाखिल किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here