Jashpurnagar : बगीचा के झापीदराह निवास कोरवा हितग्राही जगत को मिला बिजली बिल हॉफ योजना का लाभ

0
190
Jashpurnagar : बगीचा के झापीदराह निवास कोरवा हितग्राही जगत को मिला बिजली बिल हॉफ योजना का लाभ

Jashpurnagar : कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने आज विडियो कॉल के माध्यम से छत्तीसगढ़ शासन की योजना के तहत् संचालित बिजली बिल हॉफ योजना का लाभ लेने वाले बगीचा विकासखण्ड के ग्राम झापीदराह निवासी कोरवा हितग्राही जगत राम से बात की।

जगत ने बताया कि प्रतिमाह बिजली बिल हॉफ योजना का लाभ मिल रहा है। उनका बिजली बिल 287 रूपए आया था। उनमें से 150 रूपए का लाभ मिल गया। साथ ही अन्य छूट के तहत् उन्हें बिजली बिल पटाने की आवश्यकता नहीं पड़ती है। वे प्रतिमाह बिजली बिजल हॉफ योजना का लाभ उठा रहें हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना का भी लाभ मिला है और वे परिवार के साथ पक्के मकान में रहते हैं।

उनके 65 वर्षीय पिता धनसिंह कोरवा को पेंशन योजना का भी लाभ मिल रहा है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन के अंतर्गत् संचालित लगभग सभी योजना का लाभ उठा रहें हैं इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि प्रतिमाह राशन भी उन्हें समय पर मिल जाता है। पिता को समय पर पेंशन भी मिल जाता है जिससे उनकों आर्थिक सहायता भी मिल जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here