जशपुरनगर : कोरवा जनजाति के लालो बाई को 02 एकड़ भूमि का गैरआदिवासी व्यक्ति से कब्जा मिला

0
313
जशपुरनगर : कोरवा जनजाति के लालो बाई को 02 एकड़ भूमि का गैरआदिवासी व्यक्ति से कब्जा मिला

जशपुरनगर 10 मई 2023: अनुविभागीय अधिकारी (रा) बगीचा के आदेश के परिपालन में सन्ना तहसील के ग्राम छिछली में 170ख प्रकरण के तहत् आवेदिका लालो बाई पिता लालबिहारी जाति कोरवा को 02 एकड़ भूमि का गैरआदिवासी व्यक्ति से कब्जा दिलाया गया।

उल्लेखनीय है कि विशेष पिछड़ी जनजाति कोरवा समुदाय के ग्राम छिछली निवासी लालो बाई के द्वारा गैरआदिवासी व्यक्ति भूमि कब्जा हेतु एसडीएम बगीचा के पास आवेदन किया गया था।

जिस पर एसडीएम बगीचा के द्वारा 170ख प्रकरण के तहत् आवेदिका को 02 एकड़ भूमि गैरआदिवासी व्यक्ति कब्जा देने हेतु तहसीलदार सन्ना को आदेशित किया गया। जिसके पालन में तहसीलदार द्वारा 170ख प्रकरण के तहत् लालो बाई को 02 एकड़ भूमि का गैरआदिवासी व्यक्ति से कब्जा दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here