जशपुरनगर : बिगड़े हुए हैण्ड पम्पों के किया जा रहा संधारण

0
114
जशपुरनगर : बिगड़े हुए हैण्ड पम्पों के किया जा रहा संधारण

जशपुरनगर 13 अप्रैल 2025 : ग्रीष्म ऋतु में बिगड़े हुए हैण्डपम्पों के संधारण का कार्य लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग जशपुर द्वारा किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत विकासखण्ड फरसाबहार के ग्राम दलटोली, सरईटोली, कोनपारा, माटीपहाड़छर्रा एवं विकासखण्ड पत्थलगांव के ग्राम कुकुरभुका, बिरिमडेगा, चिकनीपानी में सूचना मिलने के एक घण्टे के अंदर सुधार कार्य किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here