रायपुर : झारखंड में सियासी संकट (Jharkhand Political Crisis) के बीच यूपीए के विधायकों को एयरलिफ्ट किया गया है। कांग्रेस-जेएमएम और राजद के 32 विधायक रांची से रायपुर के लिए एयरलिफ्ट हो चुके हैं। सीएम हाउस से 2 बस में सवार होकर सभी रांची एयरपोर्ट पहुंचे थे। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद बस में विधायकों के साथ दिखाई दिए। यहां से सभी इंडिगो की फ्लाइट से रायपुर के लिए निकल गए। वहां दो दिनों के लिए रिसॉर्ट में बुकिंग की गई है।
यह भी पढ़ें :-छत्तीसगढ़ : गणेश चतुर्थी पर बिक्री के लिए रखी गणेश प्रतिमाओं में तोड़फोड़, FIR दर्ज
विधायकों को रायपुर भेजकर सीएम सोरेन अपने आवास के लिए निकल गए। एयरपोर्ट के बाहर सीएम ने कहा कि आप लोगों को क्या जानना है? पहले ये बताइए। ये कोई आश्चर्यजनक या नई परिपाटी नहीं है और न ही अनहोनी होने जा रहा है। हर परिस्थिति का सामना करने के लिए सत्त पक्ष तैयार है। रणनीति के तहत कार्य किए जाते हैं। उसी रणनीति का छोटा सा कार्य ये आपने देखा। आगे भी देखने को मिलेगा। सरकार षड्यंत्रकारियों को जवाब देने के लिए तैयार है।
बता दें कि दो दिन की सियासी शांति के बाद आज दोपहर साढ़े 12 बजे से यूपीए के विधायक और मंत्री सामान के साथ CM हाउस पहुंचने लगे। तकरीबन 3 बजे विधायकों का सामान लेकर CM हाउस से तीन गाड़ियां निकली। इस दौरान सीएम हाउस से एयरपोर्ट तक हलचल तेज रही। रांची एयरपोर्ट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम दिखे। बड़ी संख्या में जवानों की तैनाती की गई थी।
यह भी पढ़ें :-सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड सचिन बिश्नोई थापन अजरबैजान में गिरफ्तार
उधर रायपुर एयरपोर्ट पर भी विधायकों के पहुंचने को लेकर तैयारियां की गई हैं। एयरपोर्ट पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। बैरिकेडिंग की गई है। विधायकों को एयरपोर्ट से बसों के जरिए नवा रायपुर के मेफेयर रिसॉर्ट ले जाया जाएगा। शाम साढ़े 5 बजे तक विधायकों के रायपुर पहुंचने की खबर है। बताया जा रहा है कि रिसॉर्ट में 30-31 अगस्त की बुकिंग की गई है।