नई दिल्ली/झारखंड। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को पूछताछ के लिए 31 जनवरी को मुख्यमंत्री आवास आने के लिए कहा है. ईडी को राजधानी रांची में जमीन की खरीद-बिक्री में हुई अनियमितता के मामले में झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ करनी है. ED की टीम देर शाम हेमंत के आवास से निकल गई थी लेकिन फिर ED की टीम हेमंत सोरेन के आवास पर पहुंच रही है।
जानकारी के मुताबिक बता दें…20 दिसंबर को एक बार हेमंत सोरेन से पूछताछ हो चुकी है. उस दिन की पूछताछ से ईडी की टीम पूरी तरह संतुष्ट नहीं थी. इसलिए उसने एक बार फिर सीएम को समन भेजा. हेमंत सोरेन को भेजे गए 10वें समन में कहा गया कि वे 29 से 31 जनवरी के बीच किस दिन पूछताछ के लिए उपलब्ध रहेंगे, 28 जनवरी तक इसकी जानकारी दें. इसमें कहा गया था कि अगर आप नहीं आए, तो पूछताछ करने के लिए हम आएंगे.
इसे भी पढ़ें :-राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह: यातायात के नियमों के साथ लोग सीख रहें स्वस्थ रहने के तरीके
इसके जवाब में मुख्यमंत्री कार्यालय से ईडी कार्यालय को एक चिट्ठी भेजी गई. इसमें कहा गया कि अभी वह व्यस्त हैं. बाद में समय बताएंगे. 27 जनवरी को ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दिल्ली रवाना हो गए. इसके बाद 29 जनवरी को सुबह-सुबह ईडी की टीम हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास पहुंची. उस वक्त हेमंत सोरेन अपने आवास पर नहीं थे. ईडी की टीम झारखंड भवन भी पहुंची, लेकिन वहां भी उनकी मुलाकात मुख्यमंत्री से नहीं हो पाई. इसके बाद दिन में बताया गया कि हेमंत सोरेन की ओर से ईडी को एक ई-मेल भेजा गया है, जिसमें कहा गया है कि वे 31 जनवरी को मुख्यमंत्री आवास में आकर उनसे पूछताछ कर सकते हैं.