spot_img
HomeBreakingJ&K : एक्शन में PM Modi...आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के दिए...

J&K : एक्शन में PM Modi…आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को एनएसए और अन्य अधिकारियों के साथ जम्मू-कश्मीर में स्थिति की समीक्षा की. प्रधानमंत्री (PM Modi) को जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा संबंधी स्थिति की पूरी जानकारी दी गई.

केंद्र सरकार के सूत्र के अनुसार, प्रधानमंत्री को आतंकवाद विरोधी प्रयासों से अवगत कराया गया. प्रधानमंत्री ने उनसे आतंकवाद विरोधी क्षमताओं का पूरा उपयोग करने को कहा है. सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी ने गृहमंत्री अमित शाह से भी बात की और सुरक्षा बलों की तैनाती और आतंकवाद विरोधी अभियानों पर चर्चा की.

इसे भी पढ़े :-Kuwait अग्निकांड में जान गंवाने वाले सबसे ज्यादा केरल से, अब तक 24 की मौत

प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से भी बात की और जम्मू-कश्मीर में स्थिति का जायजा लिया. प्रधानमंत्री को स्थानीय प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी दी गई.

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में हाल ही में हुए हमलों में शामिल आतंकवादियों का पता लगाने के लिए विभिन्न जिलों के वन क्षेत्रों में गुरुवार को व्यापक तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

इसे भी पढ़े :-विशेष लेख : साय सरकार के छः माह: छत्तीसगढ़ में उम्मीदों की नई रोशनी फैलाने में सफल

पुलिस ने बताया कि एक महिला ने दो व्यक्तियों की संदिग्ध गतिविधियों की सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने अर्धसैनिक बलों के साथ मिलकर जम्मू के बाहरी इलाके नरवाल बाईपास क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया.

कठुआ में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकवादी भी मारे गए और उनके पास से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया.

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img