नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने नई भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. यूपीएससी ने इकोनॉमिक ऑफिसर सहित अन्य पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. यूपीएससी इकोनॉमिक ऑफिसर भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 28 मार्च 2024 तक भरे जाएंगे.
इसे भी पढ़े :-अरविन्द केजरीवाल को CM पद के हटाया जाए, हाई कोर्ट में याचिका दायर
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरूः 9 मार्च 2024 से
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 28 मार्च 2024 रात 11.59 बजे तक
सबमिट फॉर्म का प्रिंट निकालने की अंतिम तिथिः 29 मार्च 2024 रात 11.59 बजे तक
इसे भी पढ़े :-BIG NEWS: जेल में ही मनेगी हेमंत सोरेन की होली, न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ाई
यूपीएससी भर्ती 2024 अभियान के जरिए 28 रिक्त पदों को भरा जाएगा. इसमें एंथ्रोपोलॉजिस्ट के 8 पद, असिस्टेंट कीपर के 1 पद, साइंटिस्ट बी के 3 पद, रिसर्च ऑफिसर/ प्लानिंग ऑफिसर के 1 पद, असिस्टेंट माइनिंग जियोलॉजिस्ट के 1 पद, असिस्टेंट मिनरल इकोनोमिस्ट के 1 पद, इकोनॉमिक ऑफिसर के 9 पद, सीनियर लेक्चरर या असिस्टेंट प्रोफेसर के 4 पद शामिल हैं.
यूपीएससी भर्ती के लिए पद के आधार पर योग्यता अलग-अलग तय की गई है. डिप्लोमा, मास्टर डिग्री, बीटेक, एमडी और एमएस होना चाहिए. जिस तरह अलग-अलग पद के लिए अलग-अलग योग्यता है, ठीक उसी तरह अलग-अलग पद के लिए आयु सीमा भी अलग-अलग है. उम्मीदवार की उम्र 30, 35, 40 साल से 50 साल होनी चाहिए.
इसे भी पढ़े :-Chhattisgarh: होली में मुखौटा पहना तो होगी कार्रवाई…
यूपीएससी भर्ती 2024 के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को मात्र 25 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं महिला/एससी/एसटी/बेंचमार्क विकलांगता वाले उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है. आवेदन शुल्क का भुगतान एसबीआई की किसी भी शाखा में नकद द्वारा या किसी भी बैंक की नेट बैंकिंग सुविधा का उपयोग करके या वीज़ा/मास्टर/रुपये/क्रेडिट/डेबिट कार्ड से किया जा सकता है.