जूनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता गोवा : छत्तीसगढ़ के तीरंदाज गीतेश यादव ने गोल्ड और बॉयस टीम में ब्रोंज मेडल जीता

0
368
जूनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता गोवा : छत्तीसगढ़ के तीरंदाज गीतेश यादव ने गोल्ड और बॉयस टीम में ब्रोंज मेडल जीता

रायपुर : तिरंदाजी संघ के अध्यक्ष कैलाश मुरारका ने कहा की छत्तीसगढ़ के तीरंदाजों ने गोवा में जो चल रहे जूनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में इंडियन वर्ग के छत्तीसगढ़ के तीरंदाज गीतेश यादव कोरबा 30 मीटर में गोल्ड मेडल और बॉयस टीम में ब्रोंज मेडल दिलाया है

मुरारका ने कहा की छत्तीसगढ़ के तिरंदज जो की बिना रिजर्वेशन ट्रेन की लेटलतीफी के कारण रवाना हुए और इंडियन वर्क के एक तीरंदाज मुंबई से गोवा जाने के लिए स्टेशन में छूट जाने के बाद दूसरी ट्रेन से पुनः गोवा भेजा गया है उसके बाद भी इंडियन वर्क के बच्चों ने राष्ट्रीय स्तर में अपना परचम फहराया है

बेमेतरा : सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 08 जनवरी 2023 को

छत्तीसगढ़ तिरंदाजी संघ के कैलाश मुरारका सभी मेडल प्राप्त तिरंदाजो का वंदन करता है अभिनंदन करता है स्वागत करता है छत्तीसगढ़ तीरंदाजी संघ हमेशा से ही शासन, प्रशासन मांग करते आ रहा है की हमारे पास न हीं खेल का मैदान है न हीं कोच न ही सामग्री है नहीं इक्विपमेंट है प्रशासन शासन कोई भी कदम उठाने को तैयार नहीं है और तो और प्रवीर चंद्र भंजदेव पुरस्कार जो मिलना था तीरंदाजी को वह भी छत्तीसगढ़ शासन ने इस बार नहीं दिया है

दंतेवाड़ा: लाइवलीहुड कॉलेज में 14 नवंबर को काउंसलिंग आयोजित

इसकी भी छत्तीसगढ़ तीरंदाजी संघ शासन प्रशासन की इस लापरवाही का घोर निंदा करती है मैं पुनः उन तीरंदाजी का वंदन और अभिनंदन करता हूं जो अभी कुछ कुछ अंकों के लिए मेडल लाने में चूक गए हैं राष्ट्रीय स्तर पर बहुत टफ कंपटीशन है अंतरराष्ट्रीय स्कोर के लेबल पर हमारे छत्तीसगढ़ के बच्चे स्कोर कर रहे हैं मैं पुनः मीडिया के लोगों से निवेदन करूंगा ऐसे मेडल प्राप्त बच्चों को प्रोत्साहित करें घोर नक्सल एरिया से बच्चे आ रहे हैं घोर जंगल से बच्चे खेलने आ रहे हैं जिनके पास नहीं कोच है नहीं कुछ इकुपमेंट है नहीं खेल का मैदान है उसके बाद भी बच्चे मेडल आ रहे हैं आप सबका अभिनंदन करते हुए धन्यवाद..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here