Kanjhawala Case: पीड़ित के परिजनों की हत्या का मामला दर्ज करने की मांग, प्रदर्शन किया

0
249

नयी दिल्ली: कड़ाके की ठंड के बीच कंझावला मामले की पीड़ित अंजलि ंिसह के परिजनों ने सुलतानपुरी थाने के बाहर प्रदर्शन किया और आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की। नववर्ष पर तड़के अंजलि ंिसह के स्कूटर को टक्कर मारने के बाद एक कार उसे सुलतानपुरी से कंझावला तक करीब 12 किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गई थी। घटना में पीड़ित महिला की मौत हो गई थी।

प्रदर्शनकारियों का एक समूह सुलतानपुरी थाने के बाहर धरने पर बैठा और मांग की कि मामले में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 (हत्या) के तहत प्राथमिकी दर्ज की जाए। ंिसह के रिश्तेदारों ने इससे पहले भी थाने के बाहर प्रदर्शन किया था और आरोपियों के लिए मृत्युदंड की मांग की थी।

दिल्ली पुलिस ने अब तक दीपक खन्ना (26), अमित खन्ना (25), कृष्ण (27), मिथुन (26) और मनोज मित्तल को घटना के संबंध में गिरफ्तार किया है। बाद में दो लोगों आशुतोष और अंकुश खन्ना को भी आरोपियों का बचाव करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here