Kanpur violence case : कानपुर हिंसा के मुख्य आरोपी जफर हयात के खिलाफ यूपी पुलिस ने नेशनल सिक्योरिटी एक्ट (NSA) लगाया गया है। जफर पर 3 जून को कानपुर हिंसा के लिए फंड जारी करने और सांप्रादायिक माहौल बिगाड़ने का आरोप है।
पिछले महीने कानपुर में नूपुर शर्मा के पैगंबर मौहम्मद पर टिप्पणी को लेकर स्थानीय संगठनों ने परेड मार्केट बंद करने की अपील की थी, जिसके बाद शहर में हिंसक झड़पे हुईं थी।
यह भी पढ़ें :-Monkeypox : केंद्र की गाइडलाइन…21 दिन का आइसोलेशन, ट्रिपल लेयर मास्क जरूरी
यह भी पढ़ें :-Chhattisgarh: प्रदेश में बिना परमिट, बिना लीज के अनगिनत रेत खदान संचालित…
यह भी पढ़ें :-Chhattisgarh- अंतिम संस्कार पर मचा बवाल,जलती चिता से बाहर निकाला युवक का शव