कर्नाटक : कर्नाटक के जनता दल सेक्युलर (JDS) नेता एचडी रेवन्ना को पीआरसी कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. दरअसल, अदालत ने उन्हें किडनैपिंग केस में सशर्त जमानत दे दी है. जानकारी के अनुसार, रेवन्ना को पांच लाख रुपये के बॉन्ड पर जमानत मिली है, लेकिन वह आज जेल से बाहर नहीं आएंगे. कोर्ट ने एचडी रेवन्ना को गवाहों और सबूतों से छेड़छाड़ न करने की शर्त पर जमानत दी है. इसी के साथ ये निर्देश दिया है कि वो जमानत के दौरान SIT टीम के संपर्क में रहेंगे.
इसे भी पढ़ें :-बड़ी खबर : तेज प्रताप ने खोया आपा, पार्टी कार्यकर्ता के साथ की हाथापाई…दिया धक्का
बता दें 2 मई की देर रात मैसूर के केआर नगर पुलिस स्टेशन में रेवन्ना के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई थी. 20 साल के शिकायतकर्ता ने कहा था- कि उसकी मां का अपहरण कर लिया गया है और विधायक रेवन्ना के लोग जबरन घर से उसकी मां को उठा कर ले गए. फिर 5 मई को पीड़ित महिला रेवन्ना के घर से 40 किलोमीटर दूर एक खेत में मिली थी और बताया गया कि ये खेत भी एचडी रेवन्ना के किसी जानने वाले का ही था.
मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया. टीम ने एक विशेष अदालत को बताया कि प्रज्वल रेवन्ना ने कर्नाटक में जिस महिला का यौन शोषण किया था, उसे एचडी रेवन्ना के इशारों पर किडनैप किया गया था. इस मामले की पड़ताल के लिए SIT मे हासन सांसद और एचडी रेवन्ना के बेटे प्रज्वल रेवन्ना को भी समन जारी किया था. प्रज्वल रेवन्ना ने इसके जवाब में वकील के जरिए कहा था कि वो जल्द ही वापस लौटेंगे और जांच में शामिल होंगे, लेकिन अभी तक प्रज्वल जांच में शामिल नहीं हुए हैं.
इसे भी पढ़ें :-Lok Sabha Elections 2024 : देशभर में चौथे चरण के लिए 5 बजे तक हुआ 62% मतदान
एक रिपोर्ट के मुताबिक, एचडी रेवन्ना के कहने पर जिस महिला की किडनैपिंग करवाई गई थी वो उनके घर पर 6 साल से काम कर रही थी. महिला को 29 अप्रैल को जबरन विधायक रेवन्ना के लोग उसके घर से उठा कर ले गए थे. फिर 5 मई को पीड़ित महिला रेवन्ना के घर से 40 किलोमीटर दूर एक खेत में मिली थी…और एचडी रेवन्ना को गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि अब इस मामले में उन्हें जमानत मिल गई है, लेकिन वह आज जेल से बाहर नहीं आएंगे.








