spot_img
HomeBreakingNEET/MBBS में चयनित होकर ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के लिए प्रेरणास्रोत बने...

NEET/MBBS में चयनित होकर ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के लिए प्रेरणास्रोत बने कशीश कुमार

बालोद ब्यूरो चीफ ढालेंद्र कुमार

बालोद। बालोद जिलांतर्गत ग्राम पीपरछेड़ी में कशीश कुमार पिता खूबलाल साहू और माता वेदिका साहू ने घर पर ही रहकर कड़ी परिश्रम व लगन से पढ़ाई करते हुए सफलता की मिशाल पेश की और MBBS के लिए चयनित हुए,कशीश कुमार ने NEET 2022 में 592 अंक लेकर 24000 रैंक प्राप्त किया।

कशीश कुमार साहू

कशीश ने बताया कि कठोर मेहनत व कठिन परिश्रम से असंभव को भी सम्भव बनाया जा सकता है,उन्होंने यह भी बताया कि अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए दिन/रात एक कर दिया जिसके चलते उनकी मंजिल मिल गई।

‘मेरी पॉलिसी मेरे हाथ‘ कार्यक्रम का जिले में आगाज, कलेक्टर ने किसानों को सौंपी पॉलिसी

ज्ञात हो कि कशीश कुमार साहू ने बिना कोचिंग ज्वाइन किये व घर मे उनकी कड़ी परिश्रम से NEET 2021 में 400 अंक प्राप्त किया था, पुनः साल भर की कड़ी परिश्रम के बाद 2022 में उनका चयन MBBS में हुए।

कशीश के MBBS में चयनित होने से उनके परिजन व ग्रामवासी हर्ष व्याप्त कर रहे।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img