कश्मीर : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के रख मोमिन इलाके में आतंकियों ने शनिवार रात दो बाहरी मजदूरों पर गोलियां चलाईं। इसमें वे घायल हो गए। उन्हें बिजबेहड़ा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मजदूर उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के रहने वाले हैं। इनके नाम छोटा प्रसाद और गोविंद हैं।