कटघोरा : एसजेआर फाउंडेशन के 5 वर्ष हुए पूर्ण,संस्था ने की अस्पताल में निःशुल्क वातानुकूलित मर्चुरी सुविधा उपलब्ध कराने की घोषणा

0
293

अरविन्द शर्मा

कटघोरा:-समाज कल्याण हेतु निस्वार्थ भाव से अग्रणी सेवा संस्थान एसजेआर यूथ फाउंडेशन ने अपने 5 वर्ष सफलतापूर्वक पूरे कर लिए है। संस्था गरीब,असहाय व जरूरतमंद परिवारों की मदद करने सर्वदा अग्रणी रही है।अभी तक कुल 21 क्षेत्रों में संस्था ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की है।

इस खास अवसर पर संस्था द्वारा कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यक्रम आयोजित किया,जहां संस्था से जुड़े सभी सदस्यों का सम्मान किया गया।इस खास अवसर पर नगर पालिका परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पवन अग्रवाल व लायन क्लब कटघोरा छुरी के पूर्व अध्यक्ष व अग्रवाल सभा कटघोरा के सचिव अध्यक्ष अजय गर्ग की उपस्थिति सराहनीय रही।

यह भी पढ़ें :-पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने केंद्रीय कृषि मंत्री तोमर से मुलाकात की

आप सभी पाठकों को अवगत करा दे कि एसजेआर यूथ फाउंडेशन की स्थापना अप्रैल 2018 में स्वामी विवेकानंद की प्रेरणा से हुई थी।इसी दिन से संस्था ने जरूरतमंदों की सेवा करने का संकल्प लिया था साथ ही सेवाभाव से जुड़े अन्य 21 कार्यो को निस्वार्थ भाव से करने में रुचि दिखाई थी,आज सभी कार्यो में एसजेआर अग्रणी रूप से कार्यरत हैं।

संस्था द्वारा वृहद रूप से जरूरतमंदों की निःशुल्क सेवा की जा रही है।संस्थान ने नेकी की दीवार,अस्पताल में जन्म लेने वाले नवजात शिशुओं के लिए बेबी किट,असहाय व निर्धन परिवारों को राशन व अन्य जरूरत सामग्री उपलब्ध कराना,जरूरतमंद परिवारों के दशकर्म कार्यो में सहयोग करना,अस्पताल में निःशुल्क चाय व स्वल्पाहार की व्यवस्था करना,त्योहारों में जरूरतमंद परिवारों को सामग्री उपलब्ध कराना जैसे कार्यो को निरंतर जारी रखा है।

यह भी पढ़ें :-मेरा घर-राहुल गांधी का घर : कांग्रेसियों ने शुरू किया नया अभियान, पेंड्रा नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जालान ने पोस्टर लगाकर अपना आवास किया समर्पित

संस्था ने कई जरूरतमंद परिवारों को लाभ पहुँचाने का प्रयास किया है, इस नेक कार्य मे संस्था से जुड़े सेंटी गर्ग,ज्योति प्रकाश जायसवाल, दीपक,सरोज, शंकर,दुर्गेश, हरीश,रमा साहू,हंसराज,संतोषी,ज्योति सोनी,सुश्री शोभा व पूरी टीम का अथक प्रयास है कि वो लगातार सामाजिक कार्य कर रही है।

एसजेआर यूथ फाउंडेशन द्वारा वर्ष 2018 से कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती मरीजों के लिए दो समय का स्वल्पाहार व सुबह का नाश्ता निःशुल्क दिया जाता है।संस्था ने यह सुविधा पोड़ी उपरोड़ा के स्वास्थ्य केंद्र में भी पिछले कई महीनों से शुरू की है जहां मरीजो के साथ उनके अटेंडर को भी खाना व नाश्ता की सुविधा अस्पताल में ही मिल जाती है।संस्था के द्वारा किये जा रहे नेक कार्य बेहद प्रशंसनीय व सराहनीय है।

इसके अलावा संस्था की ओर से एक माह के भीतर कटघोरा अस्पताल में वातानुकूलित मर्चुरी की सुविधा उपलब्ध कराने की घोषणा की है जहां असमय होने वाली मौत के मामलों में शव को सुरक्षित रखा जाना संभव हो सकेगा।संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों ने इस सराहनीय पहल की प्रशंसा की और आगे फाउंडेशन को आवश्यक सहयोग उपलब्ध कराने की बात कही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here