spot_img
HomeBreakingकटघोरा:नगर अध्यक्ष की कुंडली मे शनि ग्रह का प्रवेश,आधा दर्जन पार्षदों ने...

कटघोरा:नगर अध्यक्ष की कुंडली मे शनि ग्रह का प्रवेश,आधा दर्जन पार्षदों ने कलेक्टर को सौपा अविश्वास प्रस्ताव.

अरविन्द शर्मा

कोरबा/कटघोरा: कटघोरा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां नगरीय निकाय चुनाव से पूर्व ही नगर पालिका में सियासत तेज हो गई है।यहां पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव पेश कर नगर अध्यक्ष को शनि ग्रह की साढ़ेसाती लगा दी है।दरअसल नगर पालिका परिषद के आधा दर्जन से अधिक पार्षदों ने एकराय होकर नगर अध्यक्ष रतन मित्तल के खिलाफ जिला दंडाधिकारी के समक्ष अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है।

पार्षदों की माने तो नगर अध्यक्ष की मनमानी चरम सीमा पर है जो कटघोरा के विकास में ग्रहण साबित हो रही है। हालांकि नगर अध्यक्ष ने कटघोरा के विकास में कई सार्थक पहल की है,जिसे नकारा नही जा सकता है।खैर पार्षदों के अविश्वास प्रस्ताव के पीछे का स्पष्ट कारण क्या है यह तो कह पाना मुश्किल है लेकिन इतना जरूर साफ है कि नगर अध्यक्ष की कार्यशैली से पार्षद नाखुश है और कथित तौर पर नगरवासी भी हलाकान है।

कटघोरा:नगर अध्यक्ष की कुंडली मे शनि ग्रह का प्रवेश,आधा दर्जन पार्षदों ने कलेक्टर को सौपा अविश्वास प्रस्ताव.

इसे पढ़ें :-Chhattisgarh : पिछले साढ़े चार वर्षों में 838 स्टार्ट-अप इकाईयां हुई पंजीकृत

आपको बता दे कि कटघोरा नगर पालिका परिषद के 15 वार्डो में 7 पार्षद कांग्रेस पार्टी से ताल्लुक रखते हैं तो वही 7 पार्षद भाजपा से और एक अन्य के तौर आसित है।अब भाजपा के 7 पार्षद और एक अन्य पार्षद एकराय होकर नगर अध्यक्ष रतन मित्तल के खिलाफ जिला दंडाधिकारी के समक्ष अविश्वास प्रस्ताव पेश किए हैं।जिसमे आरोप है कि वर्तमान नगर अध्यक्ष रतन मित्तल द्वारा छत्तीसगढ़ सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को रोकने के साथ मनमानी की जाती है तथा ये भी जिक्र है कि शासन के पैसों का दुरुपयोग कर नगर के विकास में बाधा उत्पन्न की जाती है।ऐसी ही तमाम परेशानियों से हलाकान होकर 8 पार्षदों ने नगर अध्यक्ष के खिलाफ छत्तीसगढ़ अधिनियम 1961 की धारा 43(क) के अंतर्गत अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है।

इसे पढ़ें :-Chhattisgarh ; छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2023-24 का हरेली त्योहार से हो रहा आगाज

आपको बता दे कि 2019 का नगरीय निकाय चुनाव बेहद घमासान होने के साथ काफी रोमांचक भी था जहां नगर अध्यक्ष रतन मित्तल ने मात्र दो वोट से जीत हासिल कर अपनी साख सुनिश्चित की थी।यहाँ यह बताना लाजमी होगा कि नगर पालिका में 15 वार्ड सामिल है जहां 2019 के चुनाव में 7 भाजपा व 7 कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशियों ने चुनाव जीता था वही एक निर्दलीय प्रत्याशी ने अपना खाता खोला था।जहां निर्दलीय प्रत्याशी ने रतन मित्तल को समर्थन दिया और रतन मित्तल को अध्यक्ष चुना गया।बस यही से नगर पालिका की सियासत गर्म रहने लगी और कटघोरा के विकास कार्यो को शनि ग्रह की साढ़ेसाती लग गई।आज भी वार्डवासी मूलभूत की समस्याओं से रोजाना जूझने को मजबूर हैं।

बहरहाल नगर पालिका परिषद के पार्षदों द्वारा नगर अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने से नगर में तरह तरह सुगबुगाहट शुरू हो गई है अब देखना ये है कि नगर अध्यक्ष को शनि की महादशा भारी पड़ेगी या पार्षद अपने मनसूबों में कामयाब होते हैं।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img