कवर्धा, 12 जनवरी 2026 : कबीरधाम जिला अंतर्गत समस्त शालाओं में अध्ययनरत अनूसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों की राज्य छात्रवृत्ति का भुगतान डीबीटी के माध्यम से किए जाने का निर्णय शासन के द्वारा लिया गया है, तथा इस योजना हेतु आधार नंबर का बैंक खाते से सीडेड होना अनिवार्य है।
बैंक के अधिकारियों को विद्यार्थियों के नाम पर आधार सीडेड बैंक खाता खोलने के लिए निर्देशित किया गया था। बैंक खाता खोलने के बाद आधार सीडिंग नहीं किए जाने की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं।
कलेक्टर गोपाल वर्मा ने लीड के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जिले अंतर्गत संचालित सभी बैंक विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों के निःशुल्क आधार-सीडेड बैंक खाते खोलना सुनिश्चित करें तथा जिन विद्यार्थियों के खातों में आधार सीडिंग नहीं है, उनके बैंक खातों में आधार सीडिंग की प्रक्रिया तत्काल पूर्ण कराएं। ताकि विद्यार्थियों को शासन द्वारा प्रदत्त छात्रवृत्ति राशि का लाभ समय पर प्राप्त हो सके।








