spot_img
HomeBreakingKawardha : ऑनलाइन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति स्वीकृति के लिए आवेदन ऑनलाइन शुरू

Kawardha : ऑनलाइन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति स्वीकृति के लिए आवेदन ऑनलाइन शुरू

कवर्धा(Kawardha) 17 अगस्त 2022 : सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग ने जिले के सभी शासकीय, अशासकीय महाविद्यालयों के प्राचार्य को पत्र जारी कर कहा है कि वे अपने महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को वर्ष 2022-23 में पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति ऑनलाईन पोर्टल में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछडा वर्ग के पात्रता रखने वाले विद्यार्थियों का पंजीयन, स्वीकृति का कार्य की स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही वेबसाइट ीजजचरूध्ध्चवेजउंजतपब.ेबीवसंतेपचण्बहण्दपबण्पदध् पर ऑनलाईन प्रारंभ कर दी गई है।

इसके अंतर्गत विद्यार्थियों के पंजीयन एवं संस्थाओं के प्रस्ताव/स्वीकृति लॉक करने के लिए विभाग द्वारा वर्ष 2022-23 में तिथि निर्धारित की गई है, जिसके तहत विद्यार्थी द्वारा ऑनलाईन आवेदन के लिए (नवीन/नवीनीकरण) के लिए अंतिम तिथि आगामी 30 सितंबर तक, डॉफ्ट प्रपोजल लॉक करने की अंतिम तारीख आगामी 10 अक्टूबर तक, सेक्शन ऑर्डर लॉक करने की अंतिम तारीख आगामी 20 सितंबर तक अंतिम तिथि निर्धारित है।

निर्धारित तिथियों के पश्चात् शिक्षा सत्र 2022-23 की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन स्वीकृत नहीं किए जाएंगे एवं ड्रॉफ्ट प्रपोजल लॉक अथवा सेक्शन ऑर्डर लॉक करने का अवसर भी प्रदान नहीं किया जाएगा। निर्धारित तिथि तक कार्यवाही पूर्ण नही करने पर यदि संबंधित संस्थाओं के विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित रह जाते है, तो इसके लिए संस्था प्रमुख स्वतः जिम्मेदार होंगे।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img