कवर्धा : छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले से एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. जिले के कुकदुर थाना क्षेत्र के आगरपानी घाट पर शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे एक ट्यूबवेल बोरिंग करने वाली ट्रक गहरी खाई में गिर गई. इस दर्दनाक हादसे में अब तक 5 मजदूरों की मौत हो चुकी है, जबकि चार घायल हैं.
बताया जा रहा है कि यह ट्रक मध्यप्रदेश के शहडोल से छत्तीसगढ़ के पंडरिया की ओर आ रही थी. ट्रक में ट्यूबवेल बोरिंग का सामान था और उसमें कुल 9 मजदूर सवार थे. हादसे की वजह ड्राइवर को झपकी आना बताया जा रहा है, जिसके चलते वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा.
इसे भी पढ़ें :-मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कवर्धा में सड़क दुर्घटना पर जताया शोक
हादसे में मौके पर ही तीन मजदूरों की मौत हो गई थी. गंभीर रूप से घायल छह मजदूरों को तत्काल रेस्क्यू कर जिला अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान दो और लोगों ने दम तोड़ दिया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतकों में मजदूर जशपुर (छत्तीसगढ़) और तमिलनाडु के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
घटना की सूचना मिलते ही कुकदुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है और घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है.
इसे भी पढ़ें :-आदिम जाति सेवा सेहकारी समिति से अब तक 300 टन से अधिक खाद बीज का हुआ वितरण
पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि खराब सड़क और वाहन की तेज रफ्तार के कारण भी यह हादसा और गंभीर हो गया.








