Kedarnath By-Election: केदारनाथ में कमल, आशा नौटियाल ने कांग्रेस के मनोज रावत को दी शिकस्त

0
271

केदारनाथ: बीजेपी प्रत्याशी आशा नौटियाल ने जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने 5099 वोटों से कांग्रे के मनोज रावत को पटखनी दी है. आशा नौटियाल को 23130 मत मिले. वहीं कांग्रेस के मनोज रावत को 18031 वोट मिले. इसके अलावा निर्दलीय त्रिभुवन चौहान को 9266 वोट मिले हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here