Kerala : केरल विधानसभा का 10 दिवसीय सत्र 22 अगस्त से

0
280
Kerala : केरल विधानसभा का 10 दिवसीय सत्र 22 अगस्त से

तिरुवनंतपुरम : केरल विधानसभा (Kerala Legislative Assembly) का 10 दिवसीय सत्र देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में एक दिवसीय विशेष सम्मेलन के साथ 22 अगस्त से शुरू होगा।

नए सत्र की घोषणा करते हुए अध्यक्ष एम. बी. राजेश ने कहा कि पहला दिन केवल विशेष सम्मेलन के लिए समर्पित होगा और उस दिन कोई अन्य कार्य नहीं किया जाएगा। उन्होंने शनिवार को संवाददाताओं से कहा, ‘पहला दिन देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में एक विशेष बैठक के लिए आरक्षित है और उस दिन कोई अन्य कार्य नहीं होगा।’

उन्होंने बताया, ‘यह सत्र उन 11 अध्यादेशों को नये विधान से बदलने के लिए आहूत किया गया है जिनकी अवधि समाप्त हो गई है। सत्र का समापन दो सितंबर को होगा।’

Karnataka : अथनी में कॉलेज बस और ट्रक में टक्कर; 2 की मौत

अध्यक्ष ने बताया कि केरल लोकायुक्त (संशोधन) अध्यादेश, 2022, केरल समुद्री बोर्ड (संशोधन) अध्यादेश 2022, केरल लोक स्वास्थ्य अध्यादेश आदि इसमें शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि मौजूद 11 अध्यादेशों की समय सीमा इसलिए समाप्त हो गई क्योंकि राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने अध्यादेशों पर हस्ताक्षर करने से यह कहते हुए इनकार कर दिया था कि इस तरह से शासन करना ‘लोकतंत्र में वांछनीय नहीं है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here