तिरुवनंतपुरम: केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बृहस्पतिवार को भगवान कृष्ण के जन्मदिन पर लोगों को बधाई दी और कहा कि वह कामना करते हैं कि यह अवसर सभी को हर तरह की बुराई के खिलाफ लड़ने के लिए प्रेरित करे। विजयन ने सोशल मीडिया मंच फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा कि श्रद्धालु भगवान कृष्ण को प्रेम एवं करुणा का प्रतीक मानते हैं जो ‘‘अधर्म’’ के खिलाफ आवाज उठाते हैं।
उन्होंने कहा कि लोग श्री कृष्ण जयंती के अवसर पर पूरे समाज में प्रेम एवं खुशी का प्रकाश फैलाने का प्रण लें। विजयन ने कहा, ‘‘ यह अवसर लोगों को हर तरह की बुराई के खिलाफ लड़ने के लिए प्रेरित करे।’’