spot_img
Homeक्राइमKerala: चहारदीवारी से जुड़े विवाद के चलते मां-बेटी पर पड़ोसी ने फेंका...

Kerala: चहारदीवारी से जुड़े विवाद के चलते मां-बेटी पर पड़ोसी ने फेंका तेजाब

तिरुवनंतपुरम: यहां चहारदीवारी से जुड़े एक विवाद के चलते एक महिला और उसकी बेटी पर पड़ोसी ने तेजाब फेंक दिया। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। कट्टाकडा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि घटना मंगलवार की रात को हुई।

उन्होंने कहा कि आधी रात को पीड़िताओं का बयान दर्ज किया गया और हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया। उन्होंने कहा कि फिलहाल पीड़िताओं की हालत स्थिर है।

हत्या के प्रयास (धारा 307) के अलावा, धारा 326 (खतरनाक हथियार या तरीके से जानबूझकर किया गया हमला) और भारतीय दंड संहिता तथा अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया गया है और मामले की जांच कर रहे कट्टाकडा के पुलिस उपाधीक्षक उससे पूछताछ करेंगे।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img