खैरागढ़ 27 सितम्बर 2025 : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छुईखदान भवन में समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित सेवा पखवाड़ा एवं स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी जिला शाखा खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
यह शिविर कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल के निर्देशन तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आशीष शर्मा और खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनीष बघेल के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। इस अवसर पर कुल 20 रक्तवीरों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर मानवता की मिसाल पेश की।
कार्यक्रम में छुईखदान की युवा संस्था के शरद वैष्णव ने विशेष सहयोग प्रदान किया। साथ ही, सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए उपस्थित लोगों को हेलमेट भी वितरित किए गए।