BIG NEWS: बिहार के हथियार रैकेट का सरगना कोलकाता से गिरफ्तार…

0
356

कोलकाता: कोलकाता पुलिस और बिहार अपराध जांच विभाग (सीआईडी) ??की एक संयुक्त टीम ने शहर के बड़ा बाजार इलाके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। माना जा रहा है कि गिरफ्तार व्यक्ति बिहार में हथियार व मादक पदार्थ रैकेट का सरगना है। अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी की पहचान अहमद अली के रूप में हुई है। वह भारत के पूर्वी हिस्से में हथियारों और मादक पदार्थों की तस्करी में भी शामिल रहा है। अधिकारी ने बताया कि आरोपी बिहार के मुजफ्फरपुर से काम कर रहा था और अपने ठिकाने से फरार हो गया था।

अधिकारी ने बताया, “बिहार से भागने के बाद, वह एक मजदूर के भेष में कोलकाता के बड़ा बाजार इलाके में छिपा हुआ था। वह अन्य मजदूरों के साथ एक व्यावसायिक इमारत में रह रहा था।” उन्होंने बताया कि रविवार को बिहार सीआईडी ??अधिकारियों और कोलकाता पुलिस की संयुक्त टीम ने छापामारी अभियान चलाया और अपराधी को दबोच लिया। अधिकारी ने बताया कि आरोपी को आगे की जांच के लिए ट्रांजिट रिमांड पर बिहार ले जाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here