जानिए वैशाली ठक्कर की आत्महत्या की वजह, मॉडल प्रिया सोनी ने किया बड़ा खुलासा

0
368
Vaishali Thakkar Suicide: जानिए वैशाली की आत्महत्या की वजह, मॉडल प्रिया सोनी ने किया बड़ा खुलासा

मुंबई: टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने आत्महत्या कर ली है। इसको लेकर मॉडल प्रिया सोनी ने बड़ा खुलासा किया है। वैशाली का मौत को यूं गले लगाना उनके प्रशंसकों को हैरान कर रहा है। शुरूआती जांच और सुसाइड स्थल पर मिले वैशाली के नोट से पता चला है कि वैशाली ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड के टॉर्चर से परेशान होकर आत्महत्या का कदम उठाया।
बता दें कि एक्ट्रेस का रिश्ता पक्का हो चुका था, लेकिन उनका एक्स बॉयफ्रेंड लगातार इस रिश्ते में खलनायक बना हुआ था। अब वैशाली की दोस्त और मॉडल प्रिया सोनी ने भी वैशाली को लेकर कई हैरान कर देने वाली बातें साझा की हैं।

प्रिया सोनी ने आगे कहा, ‘वैशाली ने डॉ अभिनंदन से अपनी सगाई की बात सोशल मीडिया पर भी शेयर की थी। दोनों शादी करने वाले थे। लेकिन, बाद में उन्होंने बिना कुछ कहे सोशल मीडिया से सगाई के सारे फोटोज डिलीट कर दिया। इससे जाहिर है कि दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं था।’ प्रिया सोनी ने कहा, ‘वह भारत छोड़कर जाना नहीं चाहती थी। वह यहीं रहकर सोशल वर्क करना चाहती थी। यही वजह थी कि डॉ. सिंह के साथ उसके रिश्ते में दरार आ गई।

प्रिया के मुताबिक, ‘निजी जिंदगी में उतार-चढ़ाव के बाद वैशाली लंबे समय से परेशान थी।’ ठक्कर के साथ अपने जुड़ाव को लेकर प्रिया ने कहा, ‘सच कहूं तो मैं यह दावा नहीं कर सकती कि हम दोस्त थे, लेकिन हम एक-दूसरे को जानते थे। अक्सर हम मिल जाते थे। लेकिन, हम अपनी-अपनी जिंदगियों में काफी बिजी थे। मैं यह जानती थी कि वह ब्रेकअप और रिलेशनशिप संबंधी दिक्कतों से गुजर रही है। वह अपनी निजी जिंदगी को लेकर डिप्रेशन में थी। खासकर उस शादीशुदा शख्स (राहुल नवलानी) की वजह से। मैंने कई बार उससे बात करने की कोशिश की थी, लेकिन वह कुछ भी शेयर करने को तैयार नहीं थी।’

मॉडल और आइटम गर्ल प्रिया सोनी के मुताबिक वैशाली ठक्कर अवसाद से गुजर रही थीं। अवसाद की वजह थी रिश्ता टूटना। प्रिया सोनी के मुताबिक, ‘वैशाली का केन्या के डॉक्टर अभिनंदन सिंह के साथ रिश्ता पक्का हो गया था। दोनों की सगाई भी हो गई थी। लेकिन, बाद में दोनों का रिश्ता टूट गया। उसके दिमाग में तभी से आत्महत्या के ख्याल आते थे।

उसने एक बार और सुसाइड की कोशिश की थी। यहां तक कि उसने ठीक से खाना-पीना भी छोड़ दिया था। इस सबकी वजह उसका पड़ोसी राहुल नवलानी था।’ वैशाली की समस्याओं पर बात करते हुए प्रिया सोनी ने कहा, ‘राहुल नवलानी खुद शादीशुदा है, इसके बावजूद वह वैशाली से शादी करना चाहता था। वह लंबे वक्त से वैशाली का टॉर्चर कर रहा था।

प्रिया सोनी का कहना है कि, ‘राहुल के पास वैशाली के कुछ पर्सनल और इंटीमेट वीडियो और तस्वीरें थीं, जिनमें वह दोनों थे। ऐसे में राहुल लगातार वैशाली को टॉर्चर कर रहा था कि अगर वह उससे शादी नहीं करती हैं तो सारे वीडियोज और फोटो पब्लिक कर देगा। वह लगातार वैशाली को धमकियां दे रहा था और उसका शोषण कर रहा था। वह कहता था कि वैशाली ने अगर उसके अलावा किसी और से शादी की तो वह सबकुछ सार्वजनिक कर देगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here