spot_img
HomeBreakingकोण्डागांव : कलेक्टर ने किया मक्का प्रसंस्करण प्लांट का निरीक्षण, निर्माण कार्यों...

कोण्डागांव : कलेक्टर ने किया मक्का प्रसंस्करण प्लांट का निरीक्षण, निर्माण कार्यों में तेजी के निर्देश

कोण्डागांव, 05 अक्तूबर 2024 : कलेक्टर कुणाल दुदावत ने शनिवार को कोकोड़ी में स्थित निर्माणाधीन मां दंतेश्वरी मक्का प्रसंस्करण प्लांट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लिया और सीओटू प्लांट के कार्य को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए। संबंधित एजेंसी से चर्चा करते हुए उन्होंने निर्माण में हो रही देरी पर चिंता जताई और कार्य को शीघ्र पूरा करने के लिए सभी निर्माण एजेंसियों को निर्देशित किया।

कलेक्टर ने प्लांट परिसर में सड़क निर्माण कार्य को भी शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए, साथ ही रेन हार्वेस्टिंग प्रणाली के कार्य की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कंडेनसेट पॉलिशिंग यूनिट का काम अगले सात दिनों में पूरा करने के निर्देश दिए और प्लांट परिसर में हरियाली के लिए बागवानी और पौधारोपण के कार्य का जायजा लिया।

साथ ही पानी की पाइपलाइनों की नियमित जांच सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं। उन्होंने सभी निर्माण एजेंसियों को 15 अक्टूबर तक सभी कार्यों को पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए, ताकि प्लांट जल्द से जल्द संचालन के लिए तैयार हो सके।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img