कोण्डागांव : नशीले पदार्थों के अवैध व्यवसायियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिये जिला स्तरीय एनसीओआरडी समिति की बैठक संपन्न

0
144
कलेक्टर कुणाल दुदावत

कोण्डागांव, 28 अगस्त 2024 : कलेक्टर कुणाल दुदावत के अध्यक्षता जिला कार्यालय के सभा कक्ष में मंगलवार को बैठक आहूत की गयी। जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य में स्वापक औषधि एवं मन. प्रभावी व अन्य नशीले पदार्थों के अनाधिकृत व्यवसायियों पर व्यापक एवं प्रभावी नियत्रण हेतु जिला स्तर पर एनसीओआरडी समिति का गठन किया गया है। इस दौरान औषधि निरीक्षक के द्वारा एनसीओआरडी के उद्देश्य के बारे में जानकारी देते हुए संबंधित विभाग द्वारा की गई कार्यवाही की जानकारी दी गयी।

कलेक्टर दुदावत के द्वारा मादक पदार्थ गांजा एवं स्वापक मन प्रभावी पदार्थों के अंतर्गत आने पुले नशीली दवाईयों, इंजेक्शन के दुरूपयोग को पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने हेतु सभी थाना क्षेत्रों, विशेषकर जो अन्य राज्य के सीमावती क्षेत्र से लगे हुए उसमें नियमित रूप से सदिग्ध वाहनों की जांच एवं अवैध सधारण या परिवहन करते पाये जाने पर नियमानुसार कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश दिये गये।

इसके साथ ही जिले में संचालित सभी मेडिकल स्टोर्स के संचालकों को नियमानुसार मेडिकल स्टोर के संचालन हेतु एक्ट के सबंध में ट्रेनिंग देने एवं सीसीटीवी कैमरा इंस्टाल करवाने के निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर के द्वारा कोटपा एक्ट के तहत सभी शिक्षण संस्थानों को शीघ्र ही तंबाकू मुक्त संस्थान घोषित किये जाने एवं नशा मुक्ति केन्द्रों में मादक पदार्थों के व्यसन से ग्रसित मरीजों का सुव्यवस्थित काउंसलिंग करते हुये मरीजों के सबंध में समस्त जानकारी संधारण करने के निर्देश दिये गये।

इस अवसर पर उपपुलिस अधीक्षक कोण्डागांव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, उपसचालक समाज कल्याण विभाग, उपसंचालक कृषि विभाग, औषधि निरीक्षक खाद्य एवं औषधि प्रशासन एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here