spot_img
HomeBreakingकोण्डागांव : जिला पंचायत के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का प्रथम सम्मेलन संपन्न

कोण्डागांव : जिला पंचायत के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का प्रथम सम्मेलन संपन्न

कोण्डागांव, 10 मार्च 2025 : त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2025 के अंतर्गत जिला पंचायत कोण्डागांव के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का प्रथम सम्मेलन आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में संपन्न हुआ।

इस अवसर पर जिला पंचायत की नव-निर्वाचित अध्यक्ष रीता शोरी, उपाध्यक्ष हीरा सिंह नेताम तथा सभी सदस्यों ने अपने दायित्वों का पूर्ण निष्ठा एवं जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करने की प्रतिज्ञा ली ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्ष रीता शोरी और उपाध्यक्ष हीरा सिंह नेताम ने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने विश्वास जताया कि वे जनता की अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे और अपने-अपने क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।

इस अवसर पर नगर पालिका परिषद कोंडागांव उपाध्यक्ष जसकेतु उसेंडी, दीपेश अरोरा, मनोज जैन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अविनाश भोई, उप संचालक पंचायत बलराम मोरे सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img