कोण्डागांव : जिले में संचालित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में सत्र 2025-26 और 2025-27 के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है।
जिले के कोण्डागांव, फरसगाँव, माकड़ी, मर्दापाल, बडेराजपुर, विश्रामपुरी, केशकाल और धनोरा स्थित आईटीआई संस्थानों में ऑनलाइन पंजीयन हेतु पुनः आवेदन 16 जुलाई प्रातः 10 बजे से 23 जुलाई 2025 को रात 11ः59 बजे तक कर सकते हैं।
जिसमें जिले में संचालित विभिन्न व्यवसायों में छमाही व्यवसाय डीसीएम तथा एक वर्षीय कोपा, वेल्डर, मैकेनिक डीजल, स्टेनो हिन्दी एवं द्वि वर्षीय व्यवसाय फिटर, इलेक्ट्रिशियन में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
इच्छुक अभ्यर्थी पोर्टल लिंक https://cgiti.admissions.nic.in/ पर या निकटतम च्वाइस सेंटर के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों से संपर्क किया जा सकता है।