कोण्डागांव, 09 अप्रैल 2025 : वरिष्ठ खेल अधिकारी द्वारा दिए गए जानकारी अनुसार खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा रायपुर जिले में संचालित आवासीय खेल अकादमी में वर्ष 2025-26 में खिलाड़ियों के नवीन प्रवेश हेतु राज्य स्तरीय चयन ट्रायल का आयोजन किया जायेगा, जिसके अंतर्गत हॉकी, एथलेटिक (बालक-बालिका) का चयन ट्रायल 21 से 23 अप्रैल 2025 एवं तीरंदाजी (बालक-बालिका), फटबॉल (बालिका) का चयन ट्रायल 25 से 27 अप्रैल 2025 को निर्धारित किया गया है।
उक्त चयन ट्रायल में जिले से 13 से 17 आयु वर्ग के संबंधित खेल में उपलब्धि धारक 05 बालक एवं 05 बालिका अधिकतम 10 खिलाड़ियों से आवेदन आमंत्रित किया गया है। जिलों से सहभागिता करने वाले खिलाड़ियों हेतु आवास एवं भोजन की व्यवस्था आयोजन स्थल में किया जाएगा । इच्छुक खिलाड़ी अपनी जानकारी निर्धारित प्रपत्र में 15 अप्रैल 2025 तक कार्यालय वरिष्ठ खेल अधिकारी विकास नगर इंडोर स्टेडियम में जमा कर सकते हैं।