कोण्डागांव: नगर पालिका परिषद के स्विमिंग पुल में 17 फरवरी से शुरू होगा स्विमिंग ट्रायल

0
258
कोण्डागांव: नगर पालिका परिषद के स्विमिंग पुल में 17 फरवरी से शुरू होगा स्विमिंग ट्रायल

कोण्डागांव, 13 फरवरी 2023 : नगर पालिका परिषद कोण्डागांव द्वारा 2 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से निर्मित स्विमिंग पुल में आगामी 17 फरवरी से स्विमिंग ट्रायल शुरू होगा। जिसमें स्विमिंग करने वाले इच्छुक युवा, नागरिक सम्मिलित हो सकते हैं। इस स्विमिंग ट्रायल के दौरान तैराकी प्रशिक्षकों द्वारा युवाओं तथा नागरिकों को स्विमिंग प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। इस स्विमिंग ट्रायल के दौरान प्रशिक्षण के लिए ऑनलाइन पंजीयन प्रारंभ हो चुकी है।

कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार नगर पालिका परिषद के उक्त स्विमिंग पुल को अतिशीघ्र प्रारंभ किये जाने के दृष्टिकोण से स्विमिंग ट्रायल किया जा रहा है। इस बारे में मुख्य नगर पालिका अधिकारी दिनेश डे ने बताया कि नगर पालिका परिषद के अंतर्गत उक्त बहुप्रतीक्षित स्विमिंग पुल पर स्विमिंग करने के इच्छुक युवाओं तथा नागरिकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से यह ट्रायल किया जा रहा है,

ताकि इस दौरान स्विमिंग ट्रायल में हिस्सा लेने वाले लोगों के द्वारा स्विमिंग अनुभव के सुझाव के अनुरूप समुचित व्यवस्था करने के लिए आवश्यक पहल किया जा सके। स्विमिंग ट्रायल के दौरान समुचित प्रशिक्षण देने के लिए राष्ट्रीय स्तर के तैराकी प्रशिक्षकों की सेवाएं उपलब्ध करायी जायेगी, जिससे स्विमिंग के इच्छुक लोगों को बेहतर प्रशिक्षण प्रदान किया जा सकेगा। इस दौरान महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग महिला एवं पुरूष प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा।

उन्होंने बताया कि उक्त प्रशिक्षण के लिए ऑनलाइन पंजीयन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। ऑनलाइन पंजीयन के लिए मोबाइल नंबर +91-83199-43636, +91-93407-97182 तथा +91-77249-63113 पर सम्पर्क कर रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here