Korba : दो युवकों पर भालू ने किया हमला,ग्रामीणों ने बचाई जान

0
236
Korba : दो युवकों पर भालू ने किया हमला,ग्रामीणों ने बचाई जान

कोरबा : छत्तीसगढ़ के कोरबा (Korba ) में भालू ने सोमवार सुबह दो युवकों पर हमला कर दिया। इस दौरान भालू ने एक युवक के सिर और दूसरे के हाथ से मांस नोच लिया। भालू को हमला करता देख किसी तरह आसपास के ग्रामीणों ने उनकी जान बचाई। हादसे के दौरान दोनों युवक खेत में काम कर रहे थे। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम पहुंची और तात्कालिक सहायता देकर दोनों युवकों को डायल-112 से जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

CG News : स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालयों में संविदा भर्ती की लिखित परीक्षा 16 अगस्त को

जानकारी के मुताबिक, कोरकोमा सर्किल अंतर्गत ग्राम केरवा निवासी पदम सिंह कंवर खेती किसानी करता है। पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश के चलते खेतों में लबालब पानी भर गया है। इससे धान की फसल को नुकसान होते देख वह गांव के ही राजकुमार के साथ खेत से पानी निकालने के लिए गया था। दोनों खेत के को काट कर पानी निकासी के काम में लगे हुए थे। इस दौरान झाड़ियों के पीछे से भालू ने हमला कर दिया।

CG News : छत्तीसगढ़ में अब तक 885.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

अचानक भालू का हमला हुआ तो दोनों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। हालांकि तब तब भालू ने पदम सिंह के सिर से मांस नोच लिया। वहीं राजकुमार के भी हाथ में पंजा मारा। शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण पहुंचे और किसी तरह भालू को वहां से जंगल की ओर भगाया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। क्षेत्र में बारिश से परेशान किसानों के लिए भालू खतरा बनने लगे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here