अरविंद शर्मा
कोरबा : इस दफा जिला कोरबा में पुलिस अधीक्षक के रूप में तेजतर्रार आईपीएस यू उदय किरण द्वारा पदभार ग्रहण किया गया है,बता दे आइपीएस यू उदय किरण पुलिस विभाग में वो नाम है जिसके आगे बड़े बड़े अपराधियों व गुंडों के चूले हिल जाते है इनके नाम से ही अपराधी शराफत के दामन तले दुपक जाते है।
आईपीएस यू उदय किरण ने साफ कर दिया है कि जिले में बेहतर पुलिसिंग के साथ अपराधियों पर कड़ाई से नकेल कसी जाएगी साथ ही महिलाओ व बच्चों की सुरक्षा सहित अवैध नशे के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही पहली प्राथमिकता रहेगी।
बता दें कि आईपीएस यू उदय किरण कोरोना काल के दौरान जिला कोरबा में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके है इस दौरान इन्होंने बेहतर पुलिसिंग का परिचय दिया था, जहां भीषण कोरोना काल मे इन्होंने अपनी जान की परवाह किये बगैर हाट स्पॉट रहे कटघोरा में 24 घण्टे ड्यूटी पर जमे थे।इस दफा पुनः इन्होंने जिले की कमान संभाली है कयास लगाये जा रहे है जिले में अब गुंडों व बदमाशो की खैर नही है जिले में अब आमजन राहत की सांस ले सकेगा।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा,नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा विश्वदीपक त्रिपाठी,उप पुलिस अधीक्षक अजाक प्रदीप येरेवार,उप पुलिस अधीक्षक यातायात शिवचरण सिंह परिहार सहित शहरी क्षेत्र के सभी थाना चौकी प्रभारी उपस्थित थे।